दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए, 73 रिकवरी हुईं और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 14,37,118 हैं। सक्रिय मामले 467 हैं। कुल रिकवरी 14,11,582 है। अब तक कुल 25,069 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। (एएनआई)
SARA JAHAN NEWS