कर्नाटक के मंगलुरु में 16 साल की लड़की आदि स्वरूपा (Adi Swaroopa) ने एक मिनट में एक साथ दोनों हाथों से सबसे ज्यादा शब्द लिखने के लिए ‘एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया है।
आदि ने बताया कि मैंने दोनों हाथों से एक मिनट में एक साथ 40 शब्द लिखकर रिकॉर्ड बनाया है, काफी अभ्यास के बाद अब मैं एक मिनट में 50 शब्द लिख सकती हूं।
आदि ने बताया कि मैं 10 अलग-अलग स्टाइल में लिख सकती हूं- यूनिडायरेक्शनल, ओपोसिट डायरेक्शन, राइट हैंड स्पीड, लेफ्ट हैंड स्पीड, रिवर्स रनिंग, मिरर इमेज, हेटेरो टॉपिक, हेटेरो लिंगुइस्टिक, एक्सचेंज, डांसिंग और ब्लाइंड फोल्ड में भी दोनों हाथों का उपयोग करके लिख सकती हूं। (एएनआई)
SARA JAHAN NEWS