प्रतिष्ठित चित्रकार अमृता शेरगिल (Amrita Shergill) के पति विक्टर इगन (Victor egan) की दुर्लभ तस्वीर 10.86 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है। यह तस्वीर माडर्न इंडियन आर्ट की ऑनलाइन नीलामी में बिकी। नीलामी गृह अस्तागुरु के अनुसार, इस कलाकृति को प्रतिष्ठित कला संग्राहक मनोज इसरानी ने खरीदा। अस्तागुरु के अनुसार, इस तस्वीर में शेरगिल के पति और हंगरी की सेना में डॉक्टर इगन वर्दी में दिख रहे हैं जो उनके निजी जीवन और भावनात्मक जुड़ाव को प्रदर्शित करता है।
गौरतलब है कि यह तस्वीर 1939 में हंगरी से भारत स्थानांतरित होने के फैसले के मद्देनजर शेरगिल ने अपने पति के परिवार को उपहार स्वरूप देने के लिए बनाई थी। इस नीलामी में कुल करीब 59.89 करोड़ रुपये की कलाकृतियों की बिक्री हुई। (एजेंसियां)
किसान आंदोलन से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बंगाल चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फोटो गैलरी देखने के लिए यहां क्लिक करें
SARA JAHAN NEWS