दिल्ली की अदालत ने बुधवार को पहलवान सुशील कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की हिरासत बढ़ाने की याचिका ठुकरा दी है।
गौरतलब है कि अदालत ने इससे पहले 29 मई को चार दिन की पुलिस हिरासत बढ़ाई थी, जोकि आज खत्म हो रही थी। सुशील कुमार और उसके साथियों पर पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों के साथ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है। सागर ने बाद में दम तोड़ दिया थाय़
सुशील कुमार को अजय के साथ गत 23 मई को बाहरी दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया था। दो बार ओलंपिक पदक जीत चुका सुशील कुमार इससे पहले करीब तीन हफ्तों तक फरार रहा था। (एजेंसियां)
SARA JAHAN NEWS