महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेलू वासवे (27) रोज नदी पर 18 किलोमीटर नाव चलाकर अंदरूनी इलाकों में रह रहे छोटे बच्चों और गर्भवती मांओं तक सुविधाएं पहुंचा रही हैं।
रेलू कहती हैं, “जब तक कोरोना के चलते स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक मैं इन इलाकों में आती रहूंगी।”
गौरतलब है कि रेलू अब तक कई छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं की मदद कर चुकी हैं। (एएनआई)
SARA JAHAN NEWS