राजस्थान के अलवर में एसीबी ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में चल रही संविदा पर भर्ती में पैसे लेने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।एसीबी के एडिशनल एसपी ने बताया कि ये नर्सिंग कर्मियों से 1,50,000-2,00,000 रुपये, नर्सिंग सहायकों से 60,000-90,000 रुपये लेकर लगभग 100 लोगों की भर्ती कर चुके थे।’
जयपुर एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक कमल नयन के मुताबिक, भरत पूनिया से 4,50,000 रुपये बरामद हुए हैं। अजमेर एसीबी की टीम ने मीनेष पटेल को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 15,00,000 रुपये बरामद हुए हैं। महिपाल यादव को जोधपुर टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 70,000 रुपये बरामद हुए हैं। कार्रवाई चल रही है। (एजेंसियां)
SARA JAHAN NEWS