हरियाणा (Harayna) में वीरवार को कोरोना (Corona) के 13947 नए मामले सामने आए, 97 मौतें हुईं और 9535 रिकवर हुए। प्रदेश में सक्रिय मामले 93175 हैं।
31 मई तक बंद रहेंगे प्रशिक्षण संस्थान
हरियाणा सरकार ने कहा कि सभी कॉलेज, कोचिंग संस्थान, आईटीआई, पुस्तकालय, सरकार या निजी प्रशिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी 31 मई तक बंद रहेंगे।
सारा जहां न्यूज डॉट कॉम (sarajahannews.com) आपकी अपनी वेबसाइट है। आप अपने स्वलिखित लेख, कविता, कहानी और विचार या किसी भी प्रकार की कोई समस्या या अहम जानकारी [email protected] ईमेल पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आप जन्मदिन, शादी, शादी की सालगिरह व किसी भी समारोह या कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो भी संक्षिप्त परिचय के साथ भेज सकते हैं। विज्ञापन के लिए भी संपर्क कर सकते हैं। वेबसाइट के सहज संचालन के लिए आपका सहयोग प्रार्थनीय है।