भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह ‘मैं तो खेलूंगीं’ गाना गा रही हैं।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां पिछले कुछ साल से अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच टकराव चल रहा है।
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा सहित कई आरोप लगाए थे। दोनों साल 2018 से अलग हैं।
इससे पहले हसीन जहां ‘एक तो कम जिंदगानी’ पर धमाकेदार डांस करते हुए नजर आईं थीं।
हसीन जहां उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने अपने पति मोहम्मद शमी पर फिक्सिंग का आरोप लगा दिया था। इस मामले की जांच के बाद बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को क्लीन चिट दे दी थी। हसीन जहां ने शमी के मोहम्मद भाई पर दुष्कर्म का गंभीर भी आरोप लगाया था। उन्होंने मोहम्मद शमी पर कई महिलाओं से संबंध होने का आरोप भी लगाया था। हालांकि जांच में कुछ साबित नहीं हो सका।
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के हॉट फोटोशूट
राम मंदिर भूमि पूजन की बधाई देने पर हसीन जहां को जान से मारने की धमकी
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपनी और बेटी की मांगी सुरक्षा