आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात के सूरत की महिला पार्षद रीता दुधागरा ने अपने पूर्व पति चिराग दुधागरा पर पैसे लेकर भाजपा में शामिल होने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। हालांकि चिराग ने रीता के इन आरोपों से इनकार किया है।
सूरत महानगर पालिका में आम आदमी पार्टी के टिकट पर सरथाणा क्षेत्र के वार्ड तीन से चुनाव जीतने वाली रीता दुधागरा ने पत्रकारों को बताया कि उसके पति चिराग दुधागरा 25 लाख रुपये लेकर भाजपा में शामिल हुए हैं, वह अब उस पर भी तीन करोड़ रुपये लेकर भाजपा में शामिल होने का दबाव डाल रहा है।
रीता ने बताया कि पति की हरकतों से परेशान होकर वह कुछ समय पहले ही अपने पति से अलग हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उसका पूर्व पति उस पर भाजपा में शामिल होने का दबाव डाल रहा है। (एजेंसियां)
SARA JAHAN NEWS