नोएडा में थाना फेस 3 में एक मई की रात करीब दो बजे बदमाशों ने एक एटीएम तोड़ने की कोशिश की। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश फरार हो गए। वीरवार को सूचना मिली कि इनके द्वारा फिर कुछ किया जाएगा। परथला चौक पर बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हुआ। यह जानकारी नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से दो तमंचे और कुछ कारतूस मिले हैं, आगे की कार्रवाई जारी है। (एजेंसियां)
SARA JAHAN NEWS