जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशहरा में भीख मांगने वाली एक बूढ़ी महिला की झोपड़ी से करीब 2,60,000 रुपये मिले हैं। रुपये गिनने के लिए टीम पहुंची। यह टीम कई घंटे के बाद लाखों रुपये गिन पाई।
वार्ड मेंबर ने बताया कि एक वृद्धा यहां 30 साल से रहती थीं। बुधवार को राजौरी से टीम आकर उनको वृद्धाश्रम ले गई। नगर पालिका की टीम को घर के कचरे में लिफाफों में नोट मिलने लगे।
गौरतलब है कि इस घटना की चारों ओर चर्चा हो रही है। (एजेंसियां)
SARA JAHAN NEWS