उत्तर प्रदेश (यूपी) में बुधवार को कोरोना के 208 नए मामले सामने आए हैं। कुल सक्रिय मामले घटकर 3666 रह गए हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी।
उनके मुताबिक, मंगलवार को 2,69,472 सैंपल टेस्ट किए गए। पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसदी रह गई है। कोरोना की अभी तक के पूरे समय की पॉजिटिविटी रेट 3.04 फीसदी है। अब तक 2.71 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। (एजेंसियां)