भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86432 नए मामले सामने आए और 1089 मौतें हुईं हैं। देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40,23,179 है, जिसमें 8,46,395 सक्रिय मामले, 31,07,223 ठीक व डिस्चार्ज मामले और 69561 मौतें शामिल हैं। शनिवार को यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी।
जानेें, देश में कोरोना के कब-कितने मामले सामने आए, कितनों की गई जान
शुक्रवार को भारत में कोरोना के 83341 नए मामले सामने आए और 1096 मौतें हुई हैं।
वीरवार को देश में कोरोना के 83883 नए मामले समाने आए और 1,043 मौतें हुईं।
बुधवार को देश में कोरोना के 78357 नए मामले सामने आए और 1045 मौतें हुईं।
मंगलवार को कोरोना के 69921 नए मामले सामने आए और 819 मौतें हुईं।
सोमवार को कोरोना के 78512 नए मामले सामने आए और 971 मौतें हुईं।
रविवार को कोरोना के 78761 नए मामले सामने आए और 948 मौतें हुईं। (एएनआई)
जानें, देश मेें शुक्रवार को देश के किस राज्य में कोरोना के कितने मामले, कितनों की गई जान