कर्नाटक (Karnataka) में बेंगलुरु (Bengaluru) का सब इंस्पेक्टर शांतापा जाडम्मानवर (Shanthappa Jademmanavr) रोज सुबह अपने काम पर जाने से पहले प्रवासी मजदूरों के बच्चों को फ्री में पढ़ाता है।
ये बच्चे कोरोना महामारी में स्मार्ट फोन खरीद कर ऑनलाइन क्लासेज नहीं ले सकते हैं, ऐसे में शांतापा ही इनकी शिक्षा का जरिया हैं।
सब-इंस्पेक्टर शांतापा जाडम्मानवर ने बताया कि मेरा प्रवासी मजदूरों से बहुत गहरा जुड़ाव रहा है। 2005 में जब मैं बेंगलुरु आया, तब मैंने भी प्रवासी मजदूर के तौर पर काम किया था।
अगर हम इन बच्चों को शिक्षा नहीं देंगे तो इनका भविष्य भी इनके माता-पिता जैसा होगा, मैं नहीं चाहता कि ये हो। (एएनआई)
अपने शहर और राज्य की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फोटो और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें