Breaking News

Ajmer News: आईजी की पहल, कांग्रेस का धरना और प्राचार्य सम्मेलन

Spread the love

राजस्थान (Rajasthan) में अजमेर (Ajmer) रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने बुधवार से आमजन की सुविधा के लिए वॉट्सएप शिकायत समाधान नंबर जारी कर दिए हैं। इस पर आमजन अजमेर रेंज के चारों जिलों से अपनी शिकायत सीधे आईजी ऑफिस में दर्ज करा सकेंगे। मीडिया से बात करते हुए अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि आमजन को पुलिस में शिकायत करने के लिए कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पुलिस थानों पर अक्सर शिकायत कर्ताओं को टरका दिया जाता है। दूरदराज के लोग भी शिकायत करने के लिए परेशान होते रहते हैं। इसी उद्देश्य से वॉट्सएप शिकायत समाधान के तहत वॉट्सएप नंबर 9929072555 आम लोगों के लिए जारी किए गए हैं। जिससे अपराधियों में डर व पुलिस में विश्वास की भावना को बल मिलेगा। कोई भी व्यक्ति जिसकी सुनवाई स्थानीय थानों में नहीं हो रही है। वह अब सीधे आईजी ऑफिस के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत संपूर्ण विवरण के साथ दर्ज करा सकेंगे।

आईजी ऑफिस संपूर्ण शिकायतों का विवरण अनुसार, विश्लेषण करने के बाद आवश्यक शिकायतों को संबंधित थानों में भेज कर उचित समाधान करवाएगा। जो लोग डर व भय के कारण अपनी शिकायतें नहीं दे पाते हैं, उन लोगों को इससे सीधा लाभ मिलेगा। शुरुआत के दिन ही कई शिकायकर्ताओं के फोन आईजी के पास आए, जिनकी सुनवाई करने के बाद उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई। इसके लिए आईजी ऑफिस में एक विशेष सेल बनाया गया है। जहां पर शिकायत दर्ज की जाएंगी और शिकायतकर्ता का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का धरना
केंद्र की गलत नीतियों के कारण घरेलू गैस, खाद्य तेलों व पेट्रोल-डीजल की रोज मूल्य वृद्धि के विरोध में शहर कांग्रेस सेवादल की महिला विंग की प्रदेश महासचिव द्रोपदी कोली के नेतृत्व में दो घंटे का गांधी भवन पर सांकेतिक धरना दिया गया। इस अवसर पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी द्रोपदी कोली ने महिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह प्रदेशों में सत्ता हासिल करने में लगे हुए हैं। आज देश में गरीब मजदूर, किसान व युवा वर्ग बर्बादी के कागार पर है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आम आदमी महंगाई के कारण अपने परिवार के भरण.पोषण में भारी कर्ज तले दबा जा रहा है। कई परिवार इसके कारण आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। धरने में निर्वतमान शहर अध्यक्ष विजय जैन, महेन्द्र सिंह रलावता, डाॅ श्रीगोपाल बाहेती, राजकुमार जयपाल, देशराज मेहरा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर ललिता तंवर, स्नेहलता नागौरी, श्रीमती धीरज, राजवंति डाबरा, सरोज गहलोत, धनवन्तरि, गायत्री, पुष्पा टेलर, कमला, पुष्पा खटुमरा, मिथलेश हेमलता, श्याम प्रजापति, हरि प्रसाद जाटव, फरहान खान, विजय असरवा, राजीव कच्छावा, मुकेश कुमार, विश्वजीत इत्यादि कांग्रेसजन मौजूद थे।

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में दो दिवसीय प्राचार्य सम्मेलन का आयोजन 26 व 27 को
रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों के प्राचार्यों का दो दिवसीय सम्मेलन 26 व 27 फरवरी को प्रातः नौ बजे आर्मी शिाक्षा कोर के अतिरिक्त महानिदेशक एवं कर्नल कमांडेंट मेजर जनरल देवेश गौड़ के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में आयोजित होगा। सम्मेलन में वर्तमान शिक्षा में तकनीकी व गुणात्मक परिवर्तन तथा नेशनल डिफेन्स एकेडमी में छात्रों के प्रवेश के लिए विभिन्न गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन में आर्मी शिक्षा कोर के शिक्षाविद् सेना मुख्यालय से कर्नल राहुल शर्मा (कर्नल आर्मी एज्युकेशन), गौत्तम चैधरी (निदशक एम.टी.-7) एवं ले. कर्नल फुरकान अहमद (जनरल स्टाफ ऑफिसर) को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही कर्नल एस. मोहन राव (प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बेलगांव), ले. कर्नल अनन्त थापन (प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर), ले. कर्नल दिपांकर चैधरी (प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बेंगलुरू), ले. कर्नल श्याम कृष्ण (प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर) और मेजर यशवंत सिंह (का.प्राचार्य, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चैल) इस सम्मेलन में भाग लेंगे। (एसजेएनएन)

किसान आंदोलन से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फोटो गैलरी देखने के लिए यहां क्लिक करें

नारी शक्ति से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*