Breaking News
Home 25 एंटरटेनमेंट 25 Forbes: फो‌र्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाली सेलेब्रिटी सूची में अक्षय शामिल

Forbes: फो‌र्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाली सेलेब्रिटी सूची में अक्षय शामिल

Spread the love

मुंबई, एजेंसियां। Akshay Kumar. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Bollywood superstar Akshay Kumar) को फो‌र्ब्स (Forbes) की दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी की सूची में शामिल किया है। 2020 में अक्षय की पूर्व-टैक्स कमाई चार करोड़ 85 लाख डॉलर (तीन सौ 65 करोड़ रुपये से ज्यादा) रही। फो‌र्ब्स की सूची में अक्षय 52वें स्थान पर हैं और 59 करोड़ डॉलर (44 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई के साथ रियल्टी टीवी स्टार केली जेनेर पहले स्थान पर हैं।

फो‌र्ब्स के मुताबिक, ‘दी इंड’ शीर्षक वाली अमेजन की एक्शन थ्रीलर सिरीज के साथ अक्षय की डिजिटल शुरुआत एक करोड़ डॉलर (75 करोड़ रुपये से ज्यादा) की है। अक्षय ने फो‌र्ब्स से फेसटाइम साक्षात्कार में कहा कि मैं एक करोड़ रुपये के आसपास कमाना चाहता था, लेकिन मैं भी एक मनुष्य हूं और जब मैंने पहला कदम बढ़ाया तो मैंने सोचा कि क्यों नहीं मैं 100 करोड़ बना सकता हूं। ईमानदारी से कहा जाए तो मुझे किसी ने नहीं रोका। अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे अक्षय ने फेसटाइम से कहा कि चीजें बदल गई हैं। उन्होंने कहा कि स्क्रीन प्ले और स्क्रिप्ट से लेकर टेक्नोलॉजी, शूटिंग का तरीका व दर्शकों के साथ-साथ मेरे चेक में जीरो भी बदल गए हैं। हर चीज बदल गई है।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*