भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 75829 नए मामले सामने आए और 940 मौतें हुईं हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 65,49,374 हो गई है, जिसमें 9,37,625 सक्रिय मामले, 55,09,967 ठीक व डिस्चार्ज मामले और 1,01,782 मौतें शामिल हैं। रविवार को यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। (एएनआई)