भारत में शुक्रवार को कोरोना के 1,32,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,85,74,350 हुई। 2,713 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,40,702 हो गई है। 2,07,071 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,65,97,655 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28,75,286 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,41,09,448 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में तीन जून को तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,74,33,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,75,428 सैंपल वीरवार को टेस्ट किए गए।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 487 नए मामले, 45 मौतें और 1,058 रिकवर
पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी है। सक्रिय मामले 8,748 रह गए हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,268 नए मामले
इस दौरान 4,260 लोग डिस्चार्ज हुए और 108 लोगों की मौत
कुल सक्रिय मामले: 25,546
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 15,229 नए मामले
इस दौरान 25,617 लोग डिस्चार्ज हुए और 307 लोगों की मौत। रिकवरी दर 94.73 फीसद है ।
कुल सक्रिय मामले: 2,04,974
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 961 नए मामले
इस दौरान 897 लोग डिस्चार्ज हुए और 27 लोगों की मौत
रिकवरी दर: 95 फीसदी
पंजाब में पिछले 24 घंटे में 2,206 नए मामले
इस दौरान 4,512 लोग डिस्चार्ज हुए और 91 लोगों की मौत।
कुल सक्रिय मामले: 2,86,73
कुल डिस्चार्ज: 5,30,601
कुल मौतें: 14,840
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 980 नए मामले
इस दौरान 2,889 लोग डिस्चार्ज हुए और 71 लोगों की मौत
कुल सक्रिय मामले: 12,688
कुल मामले: 7,60,019
चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में 111 नए मामले
इस दौरान एक व्यक्ति की मौत
कुल मामले: 60,399
कुल सक्रिय मामले: 1,135
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 846 नए मामले
इस दौरान 3,726 लोग डिस्चार्ज हुए और 50 लोगों की मौत
कुल सक्रिय मामले: 14,186
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 1,801 नए मामले
इस दौरान 2,694 लोग डिस्चार्ज हुए और 29 लोगों की मौत
कुल पॉजिटिवि मामले: 2,95,879
कुल सक्रिय मामले: 30,657
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 18,324 नए मामले
इस दौरान 24,036 लोग डिस्चार्ज हुए और 514 लोगों की मौत
कुल सक्रिय मामले: 2,86,798
केरल में पिछले 24 घंटे में 18,853 नए मामले
इस दौरान 26,569 लोग डिस्चार्ज हुए और 153 लोगों की मौत
कुल मामले: 1,84,292
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में 2,261 नए मामले
इस दौरान 3,043 लोग डिस्चार्ज हुए और 18 लोगों की मौत
कुल मामले: 5,85,489
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 24,405 नए मामले
इस दौरान 32,221 लोग डिस्चार्ज हुए और 460 लोगों की मौत
कुल सक्रिय मामले: 2,80,426
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 205 नए मामले
एक की मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,064 है, जिसमें 3,415 सक्रिय मामले, 9,602 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 47 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग मिजोरम सरकार ने दी। (एजेंसियां)