Breaking News
Home » टॉप न्यूज » Business Idea: कम लागत से शुरू करें ये बिजनेस, होगी बेहतर कमाई

Business Idea: कम लागत से शुरू करें ये बिजनेस, होगी बेहतर कमाई

Spread the love

गांव में खेती के साथ बिजनेस करने से अच्छी कमाई हो सकती है। कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें कम लागत में शुरू किया जा सकता है और में इनसे बेहतर लाभ कमाया जा सकता है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। काम को मन से करने की जरूरत होती है। इसलिए यह मत सोचिए कि लोग क्या कहेंगे।

किराने की दुकान
गांव में कम लागत से किराने की दुकान खोलकर भी मुनाफा कमा सकते हैं। बाद में जैसे-जैसे बिक्री बढ़ती रहे, वैसे-वैसे इस कार्य में और पैसे लगाते रहे और मुनाफा कमाते रहें।

कॉस्मेटिक की दुकान
गांव में कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर भी मुनाफा कमा सकते हैं। लोगों को गांव में ही सामान मिल जाएगा, उन्हें शहर नहीं जाना पड़ेगा।

जूस की दुकान
जूस की दुकान खोलकर कम लागत में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। धीरे-धीरे इससे मुनाफा होने लगेगा।

अनाज को खरीदने और बेचने का बिजनेस 
अनाज को खरीदकर और बेचने का बिजनेस कम लागत से शुरू किया जा सकता है और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

रिपेयरिंग सेंटर 
साइकिल-मोटरसाइकिल और कार आदि का रिपेयरिंग सेंटर या इनके पार्ट्स की दुकान खोलकर भी कमाई की जा सकती है। (एसजेएनएन)

10 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं अचार का बिजनेस, होगा मुनाफा

 

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*