गुजरात में फूड एंड ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीसीए) ने 24363 गर्भपात किट व मादक पदार्थो को जब्त करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गर्भपात किट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। एफडीसीए आयुक्त हेमंत कोशिया ने बताया कि मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी एक्ट के तहत गर्भपात किट को केवल स्त्री रोग विशेषज्ञ की पर्ची पर ही बेचा जा सकता है।
अहमदाबाद निवासी आरोपी पिंटू शाह गर्भपात किट अवैध रूप से डिस्ट्रीब्यूटर विनोद माहेश्वरी व लोकेश माहेश्वरी से खरीदता था और बिना किसी पर्ची के आनलाइन बेच देता था। पिंटू व विनोद ने किट की खरीद फर्जी पर्ची के जरिये सूरत निवासी जावेरी सांगला से की थी। सांगला ने उन्हें मुंबई की एक कंपनी के सेल्स मैनेजर (गुजरात) राजेश यादव से खरीदा था।
अन्य आरोपियों में मुंबई की कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर निलय वोरा, विपुल पटेल व मोनिश पांचाल शामिल हैं, जिनके पास से 700 गर्भपात किट बरामद हुई हैं। एक अन्य आरोपी तुषार ठक्कर के पास से ड्रग्स बरामद हुई है। (एजेंसियां)