Breaking News

Corona Vaccine: गुजराती गायिका गीता रबारी ने घर पर लगवाई कोरोना वैक्सीन

Spread the love

गुजराती लोक गायिका गीता रबारी को कच्छ जिले के माधपार गांव में स्थित उनके घर पर कोविड-19 टीका लगाया गया। गायिका ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की तो प्रशासन ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रबारी ने सोशल मीडिया पर अपने घर में सोफे पर बैठकर एक नर्स से टीका लगवाते हुए तस्वीर साझा की है। विवाद पैदा हो जाने के बाद गायिका ने अपनी तस्वीर हटा ली। सोशल मीडिया में आई तस्वीर के आधार पर जिला प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया गया कि टीकाकरण के लिए गायिका को ज्यादा तरजीह दी गई, जिसके लिए हर किसी को ऑनलाइन स्लाट बुक कराने के बाद टीका सेंटर तक जाना होता है।

शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस भी थमाया गया है। कच्छ की डीडीओ भाव्या वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता को रविवार को जवाब सौंपने के लिए कहा गया था। उसके जवाब के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसियां)

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*