Breaking News

Black Fungus: जानें, ब्लैक फंगस के लक्षण, ऐसे करें बचाव और इलाज

Spread the love

कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस यानी म्यूकॉरमायकोसिस की चपेट में आने से देश के कई राज्यों में कई लोगों को जान जा चुकी है। इसके संक्रमण के चलते कई लोगों को आंखों की रोशनी भी गंवानी पड़ी है। हरियाणा, राजस्थान और गुजरात सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस की पहचान, इससे बचाव व इलाज को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं। जानें, क्या हैं ब्लैक फंगस के लक्षण, कैसे करें बचाव और क्या है इलाजः

इनको है खतरा
अनियंत्रित डायबिटीज के मरीजों और कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान स्टेरॉयड का सवाल करने वाले लोगों को इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है।
ऑक्सीजन पर रहने वाले कोरोना मरीज। सांस संबंधी बीमारियों और एंटी कैंसर ट्रीटमेंट ले रहे लोगों को यह समस्या होती है।
स्टेरॉयड की हाई डोज लेने वाले लोगों को भी ब्लैक फंगस का खतरा रहता है।

ये हैं लक्षण
नाक से खून आना या फिर काला सा कुछ पदार्थ निकलना।
नाक बंद होना, सिर दर्द होना या फिर आंखों में जलन और दर्द होना। आंखों के आसपास सूजन होना। डबल विजन, आंखें लाल होना, दृष्टि कमजोर होना, आंखें बंद करने में परेशानी होना, आंखें खोलने में दिक्कत होना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं।
दांतों में दर्द हो, चबाने में कष्ट हो या फिर उल्टी और खांसने में खून आए।

जानिए, ब्लैक फंगस का शिकार होने पर क्या करें
नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ से सलाह लें। किसी असामान्य बीमारी का इलाज करने वाले डॉक्टर से बात करें।
नियमित इलाज कराएं और उसका फॉलोअप लें। डायबिटीज के मरीज हैं तो फिर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का प्रयास करें और उसकी मॉनिटरिंग करते रहें।
किसी अन्य गंभीर बीमारी के भी शिकार हैं तो लगातार दवा लें और डॉक्टर के संपर्क में रहें।
स्टेरॉयड की कोई दवा खुद से न लें। ऐसी दवा लेना भारी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः अब घर में ही इस तरह कर सकते हैं कोरोना की जांच

 

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*