Breaking News
Home » कृषि » Vegetable Farming: जानिए, किस माह में कौन सी सब्जी की खेती से होगी अच्छी पैदावार और आमदनी

Vegetable Farming: जानिए, किस माह में कौन सी सब्जी की खेती से होगी अच्छी पैदावार और आमदनी

Spread the love

किसान अपनी आमदनी बढ़ाने और अच्छी पैदावार के लिए माहवार निम्न सब्जियों की खेती कर सकते हैं, ताकि वह ज्यादा पैदावार कर सकें और साथ में मुनाफा भी कमा सकें। पिछले कुछ समय से देश में ज्यादातर किसान पारंपरिक खेती के बजाय सब्जियों की खेती से ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं।

जनवरी में ये फसलें उगाएं
राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन और कद्दू

फरवरी
राजमा, शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तोरई, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिंडी और अरबी

मार्च
ग्‍वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तोरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिंडी और अरबी

अप्रैल
चौलाई और मूली

मई
फूलगोभी, बैंगन, प्‍याज, मूली और मिर्च

जून
फूलगोभी, खीरा, ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तोरई, पेठा, बीन, भिंडी, टमाटर, प्‍याज और चौलाई

जुलाई
खीरा, ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तोरई, पेठा, भिंडी, टमाटर, चौलाई और मूली

अगस्‍त
गाजर, शलगम, फूलगोभी, बीन, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया और चौलाई

सितंबर
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी और धनिया

अक्टूबर
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, धनिया, राजमा, मटर, बैंगन, हरी प्‍याज और लहसुन

नवंबर
चुकंदर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्‍याज, मटर और धनिया

दिसंबर
टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, सलाद, बैंगन और प्‍याज।

यह भी पढ़ेंः  पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त, ऐसे देंखे अपना नाम

किसानों को राहतः अब डीएपी खाद की हर बोरी पर 1200 रुपये सब्सिडी देगी सरकार

 

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*