Breaking News
Home » काम की बात » Gas Cylinder: आपका गैस सिलेंडर एक्सपायरी डेट का तो नहीं, ऐसे करें चेक

Gas Cylinder: आपका गैस सिलेंडर एक्सपायरी डेट का तो नहीं, ऐसे करें चेक

Spread the love

एलपीजी सिलेंडर भी एक्सपायरी होता है। गैस सिलेंडर लेते समय यह ध्यान से जरूर देख लें कि वह एक्सपायरी डेट का तो नहीं हैं। एक्सपायर सिलेंडर में कभी भी कोई हादसा हो सकता है, जिससे जानमाल का नुकसान भी हो सकता है। गैस सिलेंडर की इस तरह से जांच कर आप अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

ऐसे जांचे एक्सपायरी डेट
गैस सिलेंडर में सबसे ऊपर जहां तीन पत्तियां लगी होती हैं, वहां पर A, B, C, D और उसके आगे कुछ नंबर लिखे होते हैं। A, B, C, D क्वाटर माह को, जबकि इसके आगे लिखे अंकों के नंबर समाप्त होने वाली मियाद अवधि के वर्ष को दर्शाते हैं। अगर सिलेंडर पर C-22 लिखा है तो इसका मतलब वर्ष 2022 में जुलाई से सितंबर के बीच सिलेंडर का मानक परीक्षण होना है। इसके बाद इस सिलेंडर का उपयोग करना खतरनाक साबित हो सकता है।

इनका है ये मतलब
A – जनवरी से मार्च
B – अप्रैल से जून
C – जुलाई से सितंबर
D – अक्टूबर से दिसंबर

बरतें सावधानी
-गैस सिलेंडर लेने से पहले उपभोक्ता जांच अवधि देख लें।
-सिलेंडर मियाद अवधि के भीतर है तो लें वर्ना उसे वापस कर दें।

लीकेज को ना करें नजर अंदाज
सिलेंडर के हल्के लीकेज को भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, नहीं तो खतरा हो सकता है। गैस पाइप गुणवत्ता से भी समझौता बिल्कुल ना करें। यदि दिक्कतें आएं तो तत्काल एजेंसी से संपर्क करें, ताकि खतरे से बचा जा सके।

सिलेंडर फटने पर ये करें
गैस सिलेंडर फटने पर सबसे पहले पुलिस व गैस एजेंसी को सूचना करें, घटनास्थल व हादसे की जांच हो सके, जांच रिपोर्ट के आधार पर क्लेम की राशि के लिए दावा करें।

यह भी पढ़ेंः जानें, कैसे भरें इनकम टैक्स रिटर्न; किसके लिए है जरूरी

जानें, ब्लैक फंगस के लक्षण, ऐसे करें बचाव और इलाज

 

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*