भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10929 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12509 लोग डिस्चार्ज हुए और 392 लोगों की मौत हुई।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में पांच नवंबर तक कोरोना के 61,39,65,751 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से पिछले 24 घंटे में 8,10,783 सैंपल की जांच की गई।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए, 13 रिकवरी हुईं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई।
कुल मामले: 14,40,071
कुल डिस्चार्ज: 14,14,629
कुल मौतें: 25,091
सक्रिय मामले: 351
मुंबई में कोरोना वायरस के 176 नए मामले सामने आए, 467 रिकवरी हुई और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 7,57,448
कुल रिकवरी: 7,35,602
कुल मौतें: 16,273
सक्रिय मामले: 3,031
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 670 नए मामले सामने आए, 764 रिकवरी हुईं और 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
सक्रिय मामले: 8,029
कुल मामले: 15,97,765
कुल डिस्चार्ज: 15,70,521
कुल मौतें: 19,215
कुल सक्रिय मामले: 1,46,950
कुल वैक्सीनेशन: 1,07,92,19,546
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,546 नए मामले आए, 6,934 रिकवरी हुईं और 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 72,876 है। (एएनआइ)