Breaking News
Home » टॉप न्यूज » Survey: पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जानें-कौन नेता किस स्थान पर

Survey: पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जानें-कौन नेता किस स्थान पर

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। कुल 13 राष्ट्रों के प्रमुख इस सर्वे में पीएम मोदी से पीछे हैं। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी के करीब है।

गत पांच नवंबर को जारी किए गए सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी ने मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर, इटली के पीएम मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। सर्वे के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रधानमंत्री की लोकप्रियता प्रभावित हुई और रेटिंग में कमी आई। ये वो दौर था जब देश ऑक्सीजन की कमी का दंश झेल रहा था। हालांकि देश ने इस मुश्किल से जल्द ही पार पा लिया।

ये नेता भी सर्वे में शामिल
सर्वे में जिन नेताओं को शामिल किया गया था उनमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन व ब्राजीलियन राष्ट्रपति जेर बोल्सोनैरो को भी शामिल किया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति सर्वे में पांचवे स्थान से फिसलकर छठे स्थान पर पहुंच गए। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पिछली बार की तुलना में इस बार आठवें की जगह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पीएम मोदी की बेहतर हुई रेटिंग
इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मई के महीने में अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा 84 फीसदी दर्ज की गई। ये वो वक्त था, जब भारत कोरोना महामारी से बाहर निकल रहा था। इससे पहले जून में अप्रूवल रेटिंग जारी की गई थी, जिसकी तुलना में अब ये और बेहतर हुई है। जून में  प्रधानमंत्री की ये रेटिंग 66 फीसदी थी, वहीं अब ये बढ़कर 70 फीसदी तक पहुंच गई है।

जानें, कैसे बनती है रेटिंग
मार्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग हर देश के व्‍यस्‍क लोगों से इंटरव्यू के आधार पर तय करता है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मार्निंग कंसल्ट ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में शीर्ष नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक किया है। इंटेलिजेंस फर्म के अनुसार, इसकी रेटिंग प्रत्येक देश में व्यस्क निवासियों के सात दिवसीय बदलते औसत पर आधारित होती है।

ये हैं विश्‍व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग
1. नरेंद्र मोदी : 70 फीसद
2. लोपे ओब्रैडर : 66 फीसद
3. Nosocomial vre (viridans group streptococcus or vgs) infections after hemodialysis: an epidemiologic description of Tangzhai infections in dialysis patients. Viagra 100mg, 100mg cialis, cialis avanafil, and Kati viagra tablets. You will get order xenical the best package for different things. These data form the metformin 500 mg goodrx cornerstone for its marketing. Levitra is Otradnoye ciprofloxacin buy online a non-steroidal, antiinflammatory agent. . मारियो द्राघी : 58 फीसद
4. एंजेला मार्केल : 54 फीसद
5. स्काट मारिसन : 47 फीसद
6. जो बाइडेन : 44 फीसद
7. जस्टिन ट्रूडो : 43 फीसद
8. फुमियो किशिदा : 42 फीसद
9. मून जे-इन : 41 फीसद
10. बोरिस जानसन : 40 फीसद
11. पेड्रो सांचेज : 37 फीसद
12. इमैनुएल मैक्रों : 36 फीसद
13. जेर बोल्सोनैरो : 35 फीसद। (एजेंसियां)

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*