Breaking News
Home » टॉप न्यूज » Narendra Modi: पीएम मोदी के सम्मान में दुबई में भारतीय किशोरी ने गाया ये गीत, देखें वीडियो

Narendra Modi: पीएम मोदी के सम्मान में दुबई में भारतीय किशोरी ने गाया ये गीत, देखें वीडियो

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 70वें जन्मदिन पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 वर्षीय एक भारतीय लड़की को नमो के सम्मान में एक गीत गाने के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां इंडियन हाई स्कूल की 10वीं कक्षा में पढ़ रही हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की छात्रा सुचेता सतीश (Sucheta Satish) ने ‘नमो नमो विश्वगुरु भारत’ नामक गीत गाया है, जिसे हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लांच किया गया है। गीत के वीडियो में मोदी के राजनीतिक कैरियर पर प्रकाश डाला गया है और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर जोर दिया गया है। यह वीडियो दर्शकों को पहाड़, नदी, रेगिस्तान और विभिन्न सांस्कृतिक स्थलों समेत भारत भर की यात्रा कराता है। पीएम मोदी 17 सितंबर को 70 साल के हो गए।

मलयालम गीतकार और गायक अजय गोपाल ने यह गीत लिखा, जबकि सुचेता की मां सुमिता अयलियाथ ने मूल छंद व लय के अनुरूप हिंदी में इसे रूपांतरित किया। सुचेता ने गीत गाया और उनकी आवाज के लिए उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी को वीरवार को गीत की एक प्रति भेंट की गई। उन्होंने सुचेता की आवाज के लिए प्रशंसा की। इसको लेकर छात्रा ने कहा कि हमने एक साल पहले इस योजना के बारे में सोचना शुरू किया था। लेकिन जब इसे मलयालम में लिखा गया और रिकॉर्ड किया गया, तो इसे पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगा। सुचेता के नाम पर कोविड-19 को लेकर 29 भाषाओं में जागरूकता गीत गाने का विश्व-रिकॉर्ड है। (एजेंसियां)

अपने शहर और राज्य की खास खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फोटो और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कंगना रनौत से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*