कोरोना संकट के दौरान पिता साइकिल नहीं दिला सके तो आठवीं कक्षा के छात्र ने पिता की मदद से खुद साइकिल बना ली। यह साइकिल स्कूटर जैसी दिखती है।
पंजाब में लुधियाना के लक्खोवाल गांव के रहने वाले हरमनजोत साइकिल चाहता था, लेकिन उसके पिता कोरोना संकट के चलते उसे नई साइकिल खरीद कर नहीं दे सके। इसलिए उसने पिता की मदद से खुद ही घर पर साइकिल बना ली।
यह साइकिल स्कूटर जैसे दिखती है। साइकिल आगे से स्कूटर जैसी है, उसे पैडल मारकर चलाया जा सकता है।
हरमनजोत ने बताया कि उसने यह साइकिल खुद बनाई है, इसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं, यह साइकिल चलाने में बहुत मजा आता है। (एएनआई)
#WATCH Ludhiana: A Class 8 student Harmanjot of Lakhoval village, with help from his father, has made a bicycle that looks like a scooter from the front & can be pedalled like a normal cycle.
He says, “Since my father couldn’t get me a new cycle during #COVID19, so we made this.” pic.twitter.com/f9UDsiv333— ANI (@ANI) August 25, 2020