युवती की जिद के कारण एक सवारी के लिए रेलवे को 535 किलोमीटर ट्रेन चलानी पड़ गई। युवती रात पौने दो बजे रांची पहुंची। टाना भगत के आंदोलन के कारण डाल्टनगंज स्टेशन पर फंसी राजधानी एक्सप्रेस में सवार अनन्या ने कहा कि जाऊंगी तो इसी ट्रेन से ही। यदि बस से जाना होता तो ट्रेन का टिकट क्यों लेती। बस से सफर कर रांची आती। टिकट राजधानी एक्सप्रेस का है तो इसी से जाऊंगी।
इस कारण राजधानी एक्सप्रेस को वीरवार शाम करीब चार बजे डालटनगंज से गया ले जाकर गोमो व बोकारो होते हुए रांची के लिए रवाना किया गया। अनन्या रात 1.45 बजे ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में अनन्या अकेली सवारी थी। 930 यात्रियों में 929 को रेलवे ने डाल्टनगंज से बसों से पहले ही रवाना कर दिया था।