Breaking News
Home » कोरोना अपडेट » Corona Vaccination: अब 18 से 44 साल तक के लोग टीकाकरण केंद्र पर जाकर करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Corona Vaccination: अब 18 से 44 साल तक के लोग टीकाकरण केंद्र पर जाकर करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Spread the love

18 से 44 साल के लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता केंद्र सरकार ने खत्म कर दी है। टीकाकरण को लेकर जारी संशोधित दिशानिर्देशों के मुताबिक, अब 18 से 44 साल के लोग सीधे टीका केंद्र जाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे और वहीं उनका रजिस्ट्रेशन भी हो जाएगा। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी। निजी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर पहले से रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लग पाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर ही रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन लगाने की सुविधा देने फैसला मुख्य रूप से वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए किया गया है। कई राज्यों की ओर शिकायत आई थी कि पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों के तय दिन पर नहीं पहुंच पाने के कारण वैक्सीन की बर्बादी हो रही है। इस तरह अब पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को वैक्सीन तो दिया ही जाएगा, साथ ही बचे हुए टीके को वहां आए लोगों का दे दिया जाएगा और वहीं पर उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। (एजेंसियां)

Adah Sharma: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की अदाएं, See Photos

 

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*