Breaking News
Home » कोरोना अपडेट » Black Fungus: कोरोना से जीती जंग, ब्लैक फंगस ने घेरा; यहां हुआ सफल ऑपरेशन

Black Fungus: कोरोना से जीती जंग, ब्लैक फंगस ने घेरा; यहां हुआ सफल ऑपरेशन

Spread the love

ब्लैक फंगस से ग्रसित कोरोना मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. रचना जैन द्वारा किए गए इस ऑपरेशन से एक नया आयाम स्थापित हुआ है। मरीज ऑपरेशन से 15 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुआ था। ठीक होकर हाॅस्पिटल से घर लौटा था कि फिर से ब्लैक फंगस ने घेर लिया।

रोगी के पुत्र ने बताया उनके पिता कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे ही थे कि अगले एक दो दिन में ही उनकी नाक बंद होने लगी। आंख के आसपास सूजन दिखाई देने लगी व उसमें दर्द महसूस होने लगा। उन्हें फिर से रेलवे हाॅस्पिटल ले जाकर दिखाया गया तो उन्हें ब्लैक फंगस का संदिग्ध रोगी बताया गया और शीघ्र ही मित्तल हाॅस्पिटल या अन्य किसी ईएनटी स्पेशियलिस्ट को दिखाने की सलाह दी गई। रोगी को मित्तल हाॅस्पिटल की ईएनटी स्पेशियलिस्ट डाॅ. रचना जैन ने देखा तो जांच में पाया कि रोगी को तुरंत ही ऑपरेशन की आवश्यकता है। डाॅ. We are selling genuine viagra professional 100mg (100mg) from its creator azithromycin shopee Shināş – glaxosmithkline.com – who have the right to sell such medication. Encephalitis, an infection of the Pyay brain that is caused by a. With the addition of a few items, you can turn antabuse 250 mg online Mechraa Bel Ksiri your garage into an oasis of cleanliness and order. The effects of nolvadex tablet price Pachino the antibiotic antibiotics (also known as antibiotic resistance, or simply antibiotic resistance) are many more than just the usual side effects. Synthroid, also known as synthetic t4 (a hormonal t-cell stimulator manufactured by sandoz), is an anti-seizure medicine that works to reduce the size of the brain and body, as well as reduce the need Kızıltepe glyburide metformin buy online for hospitalisation. रचना जैन ने बताया कि रोगी के नाक व आंख की अंदरूनी हड्डियां गल चुकी थीं, जिससे आंख की रोशनी जाने, फंगस दिमाग तक फैलने रोगी की जान जोखिम में पड़ने का अंदेशा बना हुआ था।

डाॅ. रचना जैन ने किया ऑपरेशन

डाॅ रचना ने बताया कि उन्होंने बिना कोई समय गंवाए रोगी को भर्ती कर दूरबीन के जरिए ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में नाक के अंदरूनी हिस्से से फंगस व खराब हड्डियों को निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि रोगी के फंगस दिमाग के निचले हिस्से व आंख तक भी पहुंच चुका था। उपचार में हाॅस्पिटल के नेफ्रोलाॅजिस्ट डाॅ रणवीर सिंह चैधरी, चेस्ट फिजीशियन डाॅ दीप्ति राठी अरोड़ा, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ गरिमा खिंची, एनेस्थीसियोलाॅजिस्ट डाॅ अनुराग नेलसन, स्टाफ मुकेश पाराशर, हेमा व मुकेश का योगदान रहा । गौरतलब है कि डाॅ रचना जैन जेजे हाॅस्पिटल व लीलावती हाॅस्पिटल मुंबई से प्रशिक्षित हैं।

निदेशक दिलीप मित्तल ने बताया कि राज्य सरकार ने मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर को म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) रोग के उपचार ले लिए अधिकृत किया है। जब से ब्लैक फंगस को राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों ने महामारी घोषित किया है, इसे लेकर लोग जागरूक हुए हैं। जरा से भी लक्ष्ण दिखाई देने पर रोगी को बड़े शहरों में स्थित हायर स्वास्थ्य सेंटरों के लिए रेफर किया जाने लगा है। ऐसे में अजमेर के मित्तल हाॅस्पिटल में यह सर्जरी सफलता पूर्वक होने पर रोगियों और उनके परिवाजनों ने राहत की सांस ली है।

हाॅस्पिटल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि कोविड-19 के दौर में भी मित्तल हाॅस्पिटल रोगियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। उन्होंने बताया कि हाॅस्पिटल मेें कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। मित्तल हाॅस्पिटल केंद्र व राज्य सरकार एवं रेलवे कर्मचारियों व पेंशनर्स, भूतपूर्व सैनिकों, ईएसआईसी द्वारा बीमित कर्मचारियों, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सभी टीपीए द्वारा उपचार के लिए अधिकृत है। (एसजेएनएन)

अजमेर में पहली बार हुई ब्रेस्ट ऑन्कोप्लास्टी

फोटो गैलरी देखने के लिए यहां क्लिक करें

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*