महाराष्ट्र में वाशिम के जामखेड़ गांव के रामदास फोफले ने लॉकडाउन में अपनी पत्नी और 12 साल के बेटे के साथ मिलकर 22 दिनों में कुंआ खोद डाला।
रामदास ने बताया कि गांव में पानी की काफी दिक्कत थी, मैंने परिवार के साथ चर्चा की कि लॉकडाउन में समय बर्बाद हो रहा है और हमने कुंआ खोदने के लिए सोचा।
करीब 22 दिनों में हमने 20 फीट कुंआ खोदा और हमें पानी मिल गया, लेकिन इतने पानी से अकेले मेरे घर का गुजारा हो सकता है। हमने पांच-10 फीट कुंआ और खोदने के लिए सोचा है, जिससे मोहल्ले वालों की पानी की समस्या का भी हल हो जाए। (एजेंसियां)