Breaking News
Home » काम की बात » इनकम टैक्स ई-फाइलिंग अब इस पोर्टल पर इस तारीख से कर सकेंगे

इनकम टैक्स ई-फाइलिंग अब इस पोर्टल पर इस तारीख से कर सकेंगे

Spread the love

आयकर विभाग सात जून को टैक्स फाइलिंग का नया पोर्टल लांच करेगा। आयकर विभाग ने कहा कि इसी वजह से वर्तमान पोर्टल पर पहली से छह जून तक सेवाएं निलंबित रहेंगी। आयकर अधिकारी करदाताओं से जुड़ी सभी सूचनाओं के लिए उसी पोर्टल पर जाते हैं। साथ ही, करदाता भी आईटीआर दाखिल करने, रिफंड की तत्कालीन स्थिति का पता लगाने और शिकायत दर्ज करने समेत अन्य कई काम वर्तमान पोर्टल से कर रहे हैं। इसके चलते पोर्टल पर खासा दबाव रहता है।

आयकर अधिकारियों से कहा गया कि जून में छह तारीख तक वर्तमान पोर्टल निलंबित रहने के चलते वे अनुपालन संबंधी किसी भी गतिविधि के लिए करदाताओं को उस अवधि की कोई तिथि नहीं दें। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी सुनवाई या अनुपालन संबंधी गतिविधि के लिए करदाताओं को 10 जून या उसके बाद का वक्त दिया जाए। इससे करदाताओं को भी नए पोर्टल को समझने और उसके साथ तारतम्य बिठाने का वक्त मिल जाएगा। (एजेंसियां)

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*