Breaking News
Home » काम की बात » Income Tax Return: जानें, कैसे भरें इनकम टैक्स रिटर्न; किसके लिए है जरूरी

Income Tax Return: जानें, कैसे भरें इनकम टैक्स रिटर्न; किसके लिए है जरूरी

Spread the love

इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिए www.incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉगिन करें
यूजर आईडी (PAN), पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड एंटर कर लॉग इन करें।
E-File टैब पर जाएं और Income Tax Return लिंक पर क्लिक करें।
यहां सबसे पहले ये चुने कि कौन सा ITR फॉर्म भरना है।
इसके बाद असेसमेंट ईयर का भी यहां चयन करें।
ओरिजिनल रिटर्न भर रहे हैं तो Original टैब पर क्लिक करें।
रिवाइज्ड रिटर्न भर रहे हैं तो Revised Return पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां Prepare and Submit Online पर क्लिक कर Continue करें।
नए पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भर कर Save करते रहें।
सारी डिटेल्स भरने के बाद Verification का पेज आएगा इसे वेरिफाई कर दें।
इसके बाद Preview and submit पर क्लिक करें और फिर ITR सबमिट कर दें।

जानें, किसके लिए जरूरी है रिटर्न भरना
60 साल तक के वे लोग जिनकी सालाना सेलरी या अन्य सोर्स से आमदनी 2.50 लाख रुपये से ज्यादा है तो इनकम टैक्स भरना जरूरी है।
जिनकी आमदनी 2.50 लाख रुपये से कम है ऐसे लोग ITR फाइल कर सकते हैं। ITR फाइल करना और टैक्स भरना दो अलग-अलग चीजे हैं। ITR कोई भी फाइल कर सकता है, लेकिन जरूरी नहीं कि इनकम टैक्स की देनदारी सभी की हो।

यह भी पढ़ेंः इनकम टैक्स ई-फाइलिंग अब इस पोर्टल पर इस तारीख से कर सकेंगे

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ी, जानिए-अब क्या है लास्ट डेट

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*